वार्ताकार फिर पहुंचे शाहीन बाग, प्रदर्शनकारियों को मनाने का फिर किया प्रयास
 NEWS


" alt="" aria-hidden="true" />होली से पहले रास्ता खाली के प्रयास के तहत मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार साधना रामचंद्रन और संजय हेगड़े एक बार फिर शाहीन बाग पहुंचे। इससे वहां चल रहे प्रदर्शन में अचानक हलचल बढ़ गई। आंदोलन स्थल पर प्रदर्शनकारियों की संख्या भी बढ़ने लगी। वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि वे कोर्ट के आदेश पर उनसे बात करने आए हैं। उन्होंने कहा कि वे सबके हित की बात करने आए हैं। 


साधना रामचंद्रन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आपके प्रदर्शन के हक को अपनी सहमति दी है, लेकिन अनिश्चितकाल तक सड़क बंद करना गलत है। इसलिए अब आप तय करें कि शाहीन बाग का आंदोलन कैसे और कहां जारी रहेगा। अब हल प्रदर्शनकारियों को ही निकालना है। हम लोगों पर अपना फैसला नहीं थोपेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि हम हिंदुस्तानी इस मसले का हल संविधान के तहत रहकर ढूंढेंगे। संविधान कोई बड़ी किताब नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच की कड़ी है। उन्होंने कहा कि सारे मसलों का हल झगड़े से नहीं निकलता है। 

प्रदर्शनकारी बताएं कि इसका हल क्या है? आप अपने बीच से कुछ लोगों को चुन लें, जो हमें आपकी बातें लिखकर दे, जिस पर हम बात कर सकें। उन्होंने कहा कि आप आपस में विचार-विमर्श कर लें और हमें बताएं। आप जब कहेंगे, हम जरूर आएंगे।

इससे पहले भी ये वार्ताकार चार बार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर चुके हैं। हालांकि उनके वे तमाम प्रयास विफल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने उस रास्ता खाली करने से साफ इनकार कर दिया था। अब वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों को मनाकर रास्ता खुलवाने का प्रयास फिर शुरू कर दिया है।