शक्ल-सूरत से स्मार्ट दिखने वाले शाहरुख की पसंद-नापसंद आज के किसी भी सामान्य युवा जैसी दिखती है। जिम जाकर बॉडी बनाना, लंबे बाल रखना और टिक-टॉक वीडियो बनाकर अपने करीबियों के बीच लोकप्रिय होना आज के किसी भी युवा की पसंद हो सकता है। शाहरुख भी उन्हीं युवाओं में से एक था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज के युवा गलत संगत में आकर 'टशन' दिखाने के लिए अपने पास अवैध पिस्टल रख लेते हैं, जबकि उनकी आपराधिक प्रवृत्ति नहीं होती है, शाहरुख के साथ भी ठीक यही हुआ है।
अगर वह आपराधिक प्रवृत्ति का रहा होता, तो दिल्ली पुलिस के जवान पर गोली तानने के बाद वह वापस नहीं जाता। उसका फायर न करना भी इस बात का सबूत है कि वह आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय तौर पर शामिल नहीं रहा है।
क्यों फंसा शाहरुख